उत्तराखंड: सड़क हादसे रोकने के लिए पर्वतीय मार्गों पर शुरू होगी यह पहल, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सड़क हादसे रोकने के लिए पर्वतीय मार्गों पर खास जागरूकता की पहल शुरू की जाएगी।

जागरूकता की पहल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए पर्वतीय मार्गों पर सड़क किनारे पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में बच्चों को कक्षा एक से सड़क सुरक्षा की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा नीति में जागरूकता बढ़ाने के कार्यक्रम आयोजित होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्वतीय मार्गों पर क्रैश बैरियर, ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का त्वरित सुधार, सड़कों पर खोदाई, गड्ढे करने, सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री के भंडारण को लेकर लोनिवि को गाइडलाइन तैयार करनी होगी।