उत्तराखंड: मुख्यमंत्री से अपनी पुस्तक का विमोचन करवाने वाले ठग साधू ने प्रसिद्ध जोहरी की पत्नी से 1.75 करोड़ रूपये ठगे

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आजकल आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें लोग अलग अलग भेष में और बड़ी चालाकी से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश से सामने आया है। जहां एक आदमी ने प्रसिद्ध जौहरी की पत्नी को ठगा है। जिसमें उसने महिला से लगभग 1.75 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषणों की ठगी की है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार-

जिसमें पुलिस ने बताया कि एक शख़्स महेंद्र रोड़े उर्फ ​​योगी प्रियव्रत अनिमेष साधू बनकर महिला को ठगा। जिसे पुलिस ने रविवार देर रात लाल टप्पर इलाके के नेचर विला के कॉटेज नंबर 21 से उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से करीब 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपनी पुस्तक का करवाया था –

इस शख़्स ने हाल ही में 9 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून के बीजापुर अतिथि गृह में अपनी पुस्तक ‘मानस मोती’ का विमोचन भी करवाया था। जिसमें ठग ने उनके साथ की फोटो भी सोशल मीडिया में अपलोड की थी। यह ठग राजनेताओं और प्रभावशाली लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर अपने संपर्कों को दिखाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया में अपलोड करता था।