उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में आज रात भव्य ड्रोन शो, दीपोत्सव तथा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा।
सीएम होंगे मुख्य अतिथि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज 11 नवम्बर की शाम 5 बजे से हरिद्वार में भव्य ड्रोन शो, दीपोत्सव तथा भजन संध्या कार्यक्रम होगा। दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हरकी पौड़ी पर एचआरडीए द्वारा शाम 5 बजे से 6:25 बजे के मध्य 500 ड्रोन के द्वारा भव्य एवं आकर्षक ड्रोन शो का प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं नगर निगम तथा विभिन्न संगठनों के सहयोग से 6:30 बजे हरिद्वार के 50 घाटों पर लगभग 3 लाख पचास हजार दीपक जलाए जायेंगे। इसके बाद रात्रि 6:50 बजे से मालवीय दीप पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।