उत्तराखंड: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को दिया तीन तलाक

देहरादून: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक विकासनगर निवासी महिला ने अपने पति कुर्बान अली निवासी गोरखपुर पर आरोप लगाया है कि वह महिला के साथ दहेज लाने के लिए मारपीट करता था। साथ ही महिला का आरोप है कि कुर्बान अली उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न भी करता था।17 जुलाई 2021 को आरोपित ने उसे घर से निकालते हुए तीन बार तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि उसका जेठ भी उसके पति को मारपीट करने के लिए उकसाता था। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।