देहरादून: राज्य सरकार ने 10 नवंबर छठ पूजा के अवसर पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन होने वाली कैबिनेट बैठक भी अब अगले दिन होगी।
निर्बधिंत अवकाश की श्रेणी में था छठ पर्व
छठ पर्व अभी तक निर्बधिंत अवकाश की श्रेणी में था। लेकिन सरकार ने अब छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कोषागार, उप कोषागार और बैंक इस दिन खुले रहेंगे। सोमवार को प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने यह आदेश जारी किया।