भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के राष्ट्र स्तरीय मंच पर उत्तराखंड प्रदेश के युवा कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला ने उत्तराखड के युवाओं के बेरोजगारी के दर्द को अपने संबोधन में रखा। उन्होंने इस अवसर पर बेरोजगार युवाओं की पीड़ा पर कुमाऊनी गीत गाकर उत्तराखंड की संस्कृति के मान को भी बढ़ाया।
भाजपा सरकार पर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में गौरव जसवाल बजेला ने कांग्रेस शासन काल में उत्तराखंड के युवाओं को दिए रोजगार की सौगात का वर्णन किया। उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर युवाओं से रोजगार छीन कर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया साथ ही भाजपा द्वारा 11 साल में 8 मुख्यमत्री बदलने पर भाजपा पर व्यंग भी कसा। यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में आयोजित किया गया। गौरव जसवाल बजेला को इतने बड़े मंच पर उत्तराखंड के हालातों पर बात रखने पर उनको कई उत्तराखंड के युवाओं और कांग्रेसी नेताओं ने बधाई प्रेषित की।
यह लोग रहे शामिल
इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी. वी., राष्ट्रीय महासचिव सीता राम लम्बा, राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू , राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष राहुल राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, जयवीर शेरगिल, डॉ. शमा मोहमद, एवं अल्का लंबा सहित कई अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित भारत के प्रत्येक राज्यों से युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए।