1,063 total views, 2 views today
UPWWA अध्यक्ष डॉ0अलकनन्दा अशोक के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार की महिलाओं के कल्याण, आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण करवाये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा हेमा बिष्ट के निर्देशन में जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस परिवार की महिलाओं को 2 माह का निःशुल्क ऊन अड्डा वर्क का प्रशिक्षण जो कि भारत सरकार द्वारा प्राप्त है प्रदान किया जा रहा है।
पुलिस परिवार की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस परिवार की महिलाओं को 2 माह का निःशुल्क ऊन अड्डा वर्क का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ऊन से निर्मित मेजपोश, थालपोश, डाइनिंग टेबल कवर एवम विभिन्न प्रकार के अन्य कवर बनाने का प्रशिक्षण हेमा काण्डपाल द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा रूचि लेकर प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से महिलाएं स्वरोजगार अपना सकती हैं।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा