भिकियासैंण निवासी एक महिला ने अपने बेटे के बिना बताए घर से चले जाने के संबंध में भिकियासैंण चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यह है पूरा मामला
राधा देवी पत्नी चन्दन सिंह निवासी वार्ड नं0-2 भिकियासैंण थाना भतरौंजखान ने अपने बेटे भुवन सिंह(25), जो के बिना बताए घर से कहीं चले गया था, के सम्बन्ध में चौकी भिकियासैंण में दिनांक 21.11.2021 को गुमशुदगी दर्ज करायी थी। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी भिकियासैंण ओम प्रकाश नेगी कानि0 मनोज रावत, शमीम अहमद द्वारा युवक के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई। दिनांक 23.11.2021 को जैनल भिकियासैंण रोड से पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।