अल्मोड़ा सीट पर भाजपा कॉंग्रेस में बेहद रोचक मुकाबला, 11वें राउंड तक भाजपा को 794 वोट की बढ़त, 2 राउंड शेष, आखिरी में पोस्टल बैलेट साबित हो सकते हैं निर्णायक


विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते जा रहे हैं ।  उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीट है। इसमें 41 सीट गढ़वाल में तो 29 सीट कुमाऊं मंडल में है।अल्मोड़ा सीट पर भाजपा कॉंग्रेस में बेहद रोचक मुकाबला, 11वें राउंड तक भाजपा को 794 वोट की बढ़त, 2 राउंड शेष। आखिरी में पोस्टल बैलेट साबित हो सकते हैं निर्णायक

11 वें राउंड में बीजेपी आगे

अल्मोड़ा: 11 राउंड में बीजेपी को 1799 वोट   व कांग्रेस को 2127 वोट मिले हैं  इसके साथ ही कांग्रेस को  794 की लीड मिली  । वहीँ  द्वाराहाट से  कांग्रेस के मदन बिष्ट जीत की ओर अग्रसर हालांकि जीत की घोषणा औपचारिक  है ।