September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड के विमल बने एशियन बॉक्सिंग चैंपियन

26 वर्षीय युवा प्रोफेशनल बॉक्सर विमल पुनेड़ा ने आईबीए एशिया टाइटल के लिए खेले गए मुकाबले को जीतकर खिताब अपने नाम किया। अपनी इस जीत का श्रेय प्रमोटर देवराज दास, सेक्शनिंग बाडी के पार्थो दास को दिया है।

प्रतिद्वंदी हंसराज को हराकर जीत दर्ज़ करवाई
बीते शुक्रवार छह अगस्त को मुंबई में हुए मुकाबले में उन्होंने अपने एंग्लो इंडियन प्रतिद्वंदी हंसराज को पहले ही राउंड में सात सेकंड के भीतर उन्हें नॉक आउट कर मैच जीता । जबकि फाइट आठ राउंड तक होनी थी। रैंक में भी उनका प्रतिद्वंदी उनसे आगे था। मगर विमल ने पहले ही राउंड में उन्हें नॉकआउट कर खिताब अपने नाम किया।

पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं बॉक्सर पुनेड़ा
विमल पुनेड़ा पिथौरागढ़ के पुनेड़ी गांव निवासी है और राज्य के पहले प्रोफेशनल बॉक्सर हैं। उन्होंने देव सिंह स्कूल से इंटर और पिथौरागढ़ कॉलेज से पढ़ाई की। इसके बाद महाराष्ट्र से बीपीएड किया और फिर प्रोफशनल बॉक्सिंग की ओर रुख़ किया।

error: Content is protected !!