4,248 total views, 4 views today
उत्तराखंड मे अब धूप और ठंड है। आज उत्तराखण्ड में खिलखिलाती धूप के साथ ठंड रहेगी। अब ठंड में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज रहेगी ठंड-
उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ रहेगा। हालांकि सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में धूप के साथ ठंड रहेगी। अल्मोड़ा में हर रोज ठंड बढ़ती जा रही है। बीते शनिवार को सुबह बादल रहे। वही ठंड भी रही।
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप