2,595 total views, 2 views today
योग गुरु बाबा रामदेव नए नए बयानों के लिए काफी चर्चित रहते हैं । बीते कुछ दिनों से वे बयान पर बयान देकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं ।
एलोपैथी पर निशाना साधने के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव ने ज्योतिष पर निशाना साधा है।
ज्योतिष की पुरे एक लाख करोड़ की इंडस्ट्री है ।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने ज्योतिषों को तंज करते हुए कहा कि सारे मुहूर्त भगवान ने बना रखे हैं। ज्योतिषी काल, घड़ी, मुहूर्त के नाम लोगो को बहकाते रहते हैं। यह भी पूरे एक लाख करोड़ की इंडस्ट्री है। ज्योतिष बैठे-बैठे ही किस्मत बताते हैं। जब मोदी जी ने पांच सौ और एक हजार के नोट बंद किए तो किसी को पता नहीं चला। किसी ज्योतिषी ने यह भी नहीं बताया कि कोरोना आने वाला है। किसी ने नहीं बताया कि इसके बाद ब्लैक फंगस भी आने वाला है।
बाबा रामदेव ने कहा कि किसी ने यह नहीं बताया कि कोरोना का समाधान बाबा रामदेव कोरोनिल से देंगे
वह योग शिविर में साधकों से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी ने यह नहीं बताया कि कोरोना का समाधान बाबा रामदेव कोरोनिल से देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो विशुद्ध रूप से हिंदी और संस्कृत बोलता हूं। बीच-बीच में अंग्रेजी बोलने वालों को भी टोकता हूं। क्योंकि कुछ लोग बोलते थे कि हिंदी और संस्कृत बोलने वाला बड़ा आदमी नहीं बन सकता। हिंदी व संस्कृत बोलने वाले ने ऐसे झंडे गाड़ दिए कि सब कहते हैं कि हिंदी पढ़नी चाहिए, संस्कृत पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे गुरुकुल में पढ़ने वाले ही देश चलाएंगे।
R
More Stories
पिथौरागढ़: दहेज हत्या के आरोप में 03 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: यहां युवाओं के लिए आयोजित होगा रोजगार मेला, 450 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
अल्मोड़ा: शराब पीकर वन वे नियम का उल्लंघन करने पर चालक गिरफ्तार, व मोबाइल प्रयोग/बिना कागजात के 01 बुलेट मोटरसाइकिल सीज