979 total views, 4 views today
मोरध्वज एक्सप्रेस से हरिद्वार आ रहा युवक ट्रेन में सफर करने के दौरान नींद की झपकी आने से चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा। एंबुलेंस की मदद से साथी उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत ठीक है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बिहार के बेतिया जिले के तुमरिया निवासी चंदन कुमार अपने साथियों के साथ मोरध्वज एक्सप्रेस से हरिद्वार आ रहा था। वह पेशे से मजदूरी करता है। ट्रेन में भीड़ होने के कारण वह गेट के पास ही बैठा था। रास्ते में सीतापुर रेलवे स्टेशन के पास उसे नींद की झपकी आ गई और वह चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। साथियों ने उसे उठाकर ट्रेन में ही बैठा लिया। मुरादाबाद में ट्रेन के रूकने पर साथी एम्बुलेंस की मदद से चंदन को जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर साथी चंदन को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने कैंडल मार्च निकालकर जनमानस को दिया नशे रुपी अन्धकार से दूर रहने का सन्देश
अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद