April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

वोट न देने वालों के बैंक अकाउंट से सरकार काटेगी 350 रूपये, जाने इस वायरल मैसेज की सच्चाई

चुनाव की तैयारी के लिए सभी पार्टियां दिन रात कामों में जुटी हुई है। वही ऐसे में इससे जुड़े कई वायरल संदेश भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें अब एक संदेश आजकल काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

फर्जी मैसेज हो रहा वायरल-

इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि, जो भी 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट डालने नहीं जाएगा। उसके बैंक अकाउंट से चुनाव आयोग द्वारा 350 रुपये काट लिए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया है कि, चुनाव आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नया आदेश जारी किया है, और वोट नहीं डालने वालों की पहचान आधारकार्ड के जरिये होगी। जिसके बाद, कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट से ये पैसे काट लिए जाएंगे। यह मैसेज फर्जी और झूठा है। PIB फैक्ट चेक के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इस वायरल मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया गया है।