March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: कराटे में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहीं कोमल करेगी देश सेवा, जाने

 1,985 total views,  2 views today

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज पहाड़ की बेटियां देश सेवा में बढ़ चढ़कर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में ऊधमसिंहनगर की रहने वाली कराटे चैंपियन कोमल बत्रा का नाम भी शामिल हो गया है।

कोमल का हुआ चयन-

कराटे में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहीं कोमल अब असम राइफल्स का हिस्सा बनकर  देश की सेवा करेंगी। कोमल ने स्पोर्ट्स कोटा की ओर से होने वाली भर्ती में हिस्सा लिया, जिसमें उनका चयन हो गया है।

You may have missed