स्टेज पर अभिनय करते हुए अभिनेता की मौत, दर्शकों ने समझा एक़्ट का सीन

रूस की राजधानी मास्को से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां के विश्व प्रसिद्ध बोल्शोई थियेटर एक़्ट सीन होने के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अभिनेता की मौके पर ही मौत हो गई।

स्टेज हादसे में अभिनेता की मौत-

जानकारी के अनुसार बोल्शोई में थियेटर में 37 वर्षीय अभिनेता येवगेनी कुलेश स्टेज पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वह एक बड़े प्रॉप के नीचे दब गए। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें प्रॉप के गिरने हलचल देखकर दर्शकों को एक पल के लिए लगा कि ये भी प्रस्तुति (मंचन) का कोई हिस्सा होगा।