पूरे देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी टला नहीं है। जिसके चलते बच्चों के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए रिजल्ट तैयार करने की तैयारी कर रहा है।
जाने किस आधार पर दिए जाएंगे अंक-
सीबीएसई 10वीं, 11वीं के फाइनल परीक्षा के मार्क्स और 12वीं के प्री बोर्ड के मार्क्स के आधार पर रिजल्ट तैयार कर सकता है। अब बोर्ड के छात्रों को सीबीएसई द्वारा नियुक्त 13-सदस्यीय कमेटी बारहवीं कक्षा के छात्रों के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया की सिफारिश करने के लिए 30:30:40 फॉर्मूला के पक्ष में है। जिसमें 10वीं और 11वीं कक्षा के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा।
ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मिलेगा मौका-
जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल टेस्ट आयोजित नहीं किए जा सके हैं, उन्हें ऑनलाइन प्रैक्टिकल टेस्ट और ओरल आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए बारहवीं कक्षा के इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 28 जून तक सीबीएसई सिस्टम पर अपलोड किए जाने हैं।