December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सहायक अध्यापक पदों की लिखित परीक्षा में 331 अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें अल्मोड़ा में नौ परीक्षा केंद्रों में सुबह शाम दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई।

इतने अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा-

जिसमें कुल पंजीकृत 3018 में से 2687 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 331 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जिसमें सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पाली में कुल पंजीकृत 1751 अभ्यर्थियों में 1573 ने परीक्षा दी। 178 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली दिन में 2 से शाम 4 तक आयोजित की गई। इसमें कुल पंजीकृत 1267 में से 1114 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 153 ने परीक्षा नहीं दी।

इन केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा-

जिसमें शांति पूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे। जिसमें नगर के राइंका अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, एडम्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज जीवनधाम, रैमजे इंटर कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई।

error: Content is protected !!