October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिला-महिला अस्पताल में उपचार को आए मरीजों में 2 बच्चे और 1 गर्भवती समेत 6 संक्रमित


अल्मोड़ा में भी अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसारने लगा है। यहां अल्मोड़ा मुख्यालय में जिला महिला अस्पतालों में सोमवार को दो छोटे बच्चे और गर्भवती समेत कुल छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव निकली है ।

कोरोना संक्रमण के मामले-

जानकारी के अनुसार सोमवार को चार वर्षीय बच्चों को लेकर परिजन उपचार के लिए महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिनकी जांच की गई। जिस पर कोरोना जांच करने पर दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संपर्क में आए उसके माता और पिता दोनों की जांच की। इस दौरान माता पिता भी संक्रमित निकल गए। उपचार को आई एक अन्य गर्भवती महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि एक ढाई साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया। उधर ढाई वर्षीय बच्चे की माता भी जिला अस्पताल में कोरोना पाजिटिव निकल गई। सभी छह मरीजों को आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!