2,139 total views, 2 views today
अल्मोड़ा में मालरोड में खड़ी एक कार अचानक धक्का लगने से आवासीय घरों की ओर जा गिरी। हालांकि एक बड़ा खतरा होने से टल गया। जब कार अचानक धक़्का लगने से घरों की ओर गिरी, तब वही समीप में झोपड़ी में कुछ परिवार खाना बना रहे थे। अगर कार का स्टेरिंग नहीं मुड़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
10 मीटर नीचे जाकर कार रुकी कार-
जिसके चलते कार 10 मीटर नीचे जाकर कार रूक गई। सीढ़ी और संकरे रास्ते से होने से कार रूकी। अचानक स्टेरिंग मुड़े रहने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
रविवार शाम की है घटना-
यह घटना रविवार की देर शाम की है। जब कार संख्या यूके 04 एडी 6230 कलक्ट्रेट को जाने वाली सीढ़ी के सामने खड़ी थी। अचानक किसी तरह कार को धक्का लगा और वह लुढ़कते हुए नीचे खाई की ओर चले गई। वहीं कार पलटने से भी बच गई।
ट्रक से हल्की टक्कर से बढ़ी कार-
बताया जा रहा है कि एक ट्रक से हल्की टक्कर लगने के कारण कार लुढ़कर गिर गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टला।
More Stories
अल्मोड़ा: आज से जिले में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान की शुरूआत
अल्मोड़ा: छावनी क्षेत्र के 20 लाख नागरिकों को मिलेगा रक्षा संपदा विभाग के उप कार्यालय का लाभ- अजय भट्ट
अल्मोड़ा: ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत