March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जिले के सभी सरकारी संस्थानों को तंबाकू मुक्त किया जाए, सभी विद्यालयों में ड्रग्स कमेटी गठित करने के डीएम ने दिए निर्देश

जिले में बढ़ती नशाखोरी पर नियंत्रण एवं अफीम एवं भांग की अवैध खेती को रोके जाने के संबंध में शुक्रवार को नवीन कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। डीएम वंदना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सभी विद्यालयों में ड्रग्स कमेटी का गठन के निर्देश दिये गये।

समय-समय पर छात्रों की काउसिलिंग भी की जाए

   इस मौके पर डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि समय-समय पर छात्रों की काउसिलिंग भी की जाए। इस कमेटी में पांच अध्यापकों को लिया जाए, जो काउसिलिंग करने में दक्ष हो। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ड्रग्स अधिकारी जनपद के सभी मेडिकल की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करें और मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगे हो यह देखना भी सुनिश्चित करें।

सभी सरकारी संस्थानों को तंबाकू मुक्त किया जाए

कहा कि जनपद के सभी सरकारी संस्थानों को तंबाकू मुक्त किया जाए। राजस्व क्षेत्र के अन्तर्गत यदि कही भी अवैध भांग की खेती हो रही हो तो तत्काल उसे नष्ट किया जाने, सभी मदिरा की दुकानों में रेटलिस्ट आवश्य रूप से लगे होने, ओवर रेट पर मदिरा बेचने वाली दुकानों पर आवश्यक कार्रवाई करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

ये रहे मौजूद

यहां बैठक में एसएसपी प्रदीप कुमार राय, डीएफओ महातिम यादव, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।