अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस के आरक्षी को सड़क पर मिला पर्स, लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल


दिनांक 07.08.2021 को आरक्षी राजेश जोशी  अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उन्हें पोस्ट आँफिस के पास सड़क पर पड़ा पर्स दिखाई दिया। उस पर्स में पैसों के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। लेकिन जिसका वह पर्स था,उसकी कोई पहचान नहीं थी, लेकिन जिम की रशीद थी।

युवक का खोया पर्स लौटाया-

जिसके आधार पर आरक्षी ने ड्यूटी में पहुंचने में देर होने के बाद भी अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय देकर  तुरन्त जिम जाकर जिम के संचालक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिसमें पर्स अमित बिष्ट नामक युवक का होना पाया गया। जिसके बाद जिम संचालक से अमित बिष्ट उपरोक्त का सम्पर्क नम्बर लेकर उन्हें उनका पर्स सौंपा ।

जताया आभार-

जिसके बाद युवक अमित बिष्ट अपना खोया हुआ पर्स पाकर बहुत प्रसन्न हुए। जिस पर उन्होंने आरक्षी राजेश जोशी व अल्मोड़ा पुलिस का बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।