3,647 total views, 11 views today
अल्मोड़ा में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिनको नगर पालिका परिषद की ओर से पकड़कर बाजपुर गौ- सदन भेज दिया गया है।
आवारा 37 पशुओं को भेजा बाजपुर गौ- सदन-
जिसमें शनिवार को पालिका प्रशासन ने नगर के विभिन्न स्थानों में लंबे समय से आवारा घूम रहे करीब 37 पशुओं को पांच बड़े ट्रेकों में बाजपुर गौ- सदन भेजा।
लोगों से भी की अपील-
पालतू पशुओं को इधर उधर रास्तों में छोड़ दिया जा रहा है। जिस पर ईओ नगर पालिका श्याम सुंदर ने लोगों से अपने पशुओं को आवारा ना छोड़ने की अपील की है।
More Stories
हल्द्वानी: पांच वें दिन भी नहीं लगा संजीवनी हास्पिटल के संचालक डॉक्टर महेश का सुराग
रामनगर: जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
उत्तराखंड: व्यापारी नेता के बेटे पर हमला, व्यापारियों में आक्रोश, की दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग