अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां महिला अस्पताल में शराब के नशे में धुत एक तीमारदार ने खुब हंगामा काटा। जिससे अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया।
नशे में अस्पताल में किया खुब हंगामा-
अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. प्रीति पंत ने बताया कि सोमेश्वर के टोटा सिलिंग निवासी एक व्यक्ति हेम चंद्र अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी के उपचार के लिए शनिवार को दिन में अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद उसकी पत्नी नेहा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। लेकिन देर शाम करीब छ बजे बाद हेम चंद्र ने नशे में अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया।
डाक्टर समेत अस्पताल कर्मियों से की अभद्रता-
नशे में धूत तीमारदार ने अस्पताल में डाॅक्टर समेत अस्पताल कर्मियों से गाली गलौज व अभद्रता की। जिससे अस्पताल का माहौल भी अफरा- तफरी जैसा रहा।
घटना के बाद अस्पताल कर्मियों में भारी रोष-
वही इस घटना के बाद अस्पताल कर्मियों में भारी रोष है। प्रभारी सीएमएस ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। हंगामा कर रहे व्यक्ति का मेडिकल कराया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग