June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड:21 जून से खुलेंगे सरकारी और निजी विश्वविद्यालय और डिग्री काॅलेज

 2,777 total views,  2 views today

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने लगा है। हालातों में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में अपना तांडव मचाया, जिसके चलते सभी स्कूल, काॅलेज और विश्वविद्यालय महाविद्यालय और निजी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।  जिसके बाद उत्तराखण्ड में शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है।

21 जून से खुलेंगे सरकारी और निजी विश्वविद्यालय और डिग्री काॅलेज-

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार हल्की होने लगी है, जिसके बाद से सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेज 21 जून से खुलने जा रहे हैं। इससे पहले सरकार ने 19 जून के बाद ग्रीष्मावकाश को आगे जारी नहीं रखने का निर्णय किया है।

आनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी-

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि 21 जून से सभी विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कालेजों में पढ़ाई शुरू की जाएगी। लेकिन अभी सिर्फ शिक्षक ही काॅलेज आएंगे। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान न उठाना पड़े, इसके लिए अभी आनलाइन पढ़ाई जारी जाएगी।

जुलाई में शुरू हो सकती है आफलाइन पढ़ाई-

कोरोना संक्रमण के कम होते खतरे के बाद आफलाइन पढ़ाई पर निर्णय लिया जाएगा। जिसके बाद जुलाई से पढ़ाई शुरू की जाएगी।