अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां युवा कनवाल ब्रदर्स की ओर से 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें हिल्स यूनाइटेड की टीम ने स्प्रीस डेल्स को 1-0 के अंतर से परास्त किया गया।
फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

यह प्रतियोगिता एसएसजे परिसर के सिमकनी खेल मैदान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि फुटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं दाग सकी। दूसरे हाफ में हिल्स यूनाइटेड के कूकू ने स्प्रीस डेल्स की टीम को एक मात्र गोल दाग मुकाबला अपने नाम किया। रेफरी की भूमिका मनीष कनवाल ने निभाई।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर दिनेश जोशी, सूरज वाणी, विनोद भाकुनी, अमन अधिकारी, कुलदीप, अभिषेक कनवाल, अंकित कनवाल, चंदन कनवाल, सुंदर, आशीष भारती, नारायण सिंह, विजय कनवाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला