1,787 total views, 2 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार और खराब सड़कों के चलते सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसी एक खबर चंपावत से सामने आई है।
कार हुई दुर्घटनाग्रस्त-
तहसीलदार पाटी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13 मई 2022 को समय 1:30 बजे रात्री जिला आपदा कंट्रोल रूम चम्पावत से दूरभाष पर एक वाहन घटनाग्रस्त होने की सुचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल जगदीश राम राजस्व उपनिरीक्षक पाटी, चन्द्रशेखर पन्त राजस्व उप निरीक्षक पनिया, विनोद देव राजस्व उपनिरीक्षक मूलाकाट, मनोज गहतोडी रजिस्ट्रार कानूनगो, सुभाष सिह डाटा इन्ट्री आपरेटर, गोपाल राम पी0आर0डी0 जवान को लेकर मौका स्थल पाटी-देवीधुरा राज्य मार्ग के लिये रवाना हुए।

तीन की मौत, एक घायल-
इस घटनास्थल पर हरिद्वार से पाटी की तरफ आ रहा एक प्राइवेट बाहन संO UKO3A7566 ALTOK 10 तहसील पाटी अन्तर्गत ग्राम पाटी पटवारी क्षेत्र पाटी तहसील पाटी जनपद चम्पावत से लगभग 200 मी० पश्चिम की तरफ पाटी-देवीधुरा राज्यमार्ग पर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाया गया। जिसमें वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा एक महिला घायल हो गयी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर किया गया है।
दुर्घटना में घायल एवं मृत व्यक्तियों का विवरण-

More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील