March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा : यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

यूकेएसएसएससी भर्ती मामले में बेरोजगार युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रनेताओं ने यूकेएसएसएससी भर्ती और विस में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और घोटालों की निष्पक्ष जांच को कलक्ट्रेट परिसर में एडीएम के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

यह विषय हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है

ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले आ रहे है। कहा कि यह विषय हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है, युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। लेकिन धनबल से अयोग्य अभ्यर्थी नौकरियां पा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए भर्ती घोटाले में लिप्त लोगों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग की।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी, प्रदेश छात्रसंघ प्रमुख दीपक उप्रेती, निर्मल तड़ागी, तारतेंदु कांडपाल, दीपक कैड़ा, रोहन भोजक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।