1,728 total views, 2 views today
चित्रकार शेखर चन्द्र जोशी के चित्रों की एकल प्रदर्शनी (सोलो सो) का उद्घाटन पद्मश्री श्याम सुन्दर शर्मा ने ऑन लाइन किया। स्वास्थ ठीक न होने के कारण पटना से दिल्ली नहीं आ सके। प्रदर्शनी में 30 चित्र हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा के कलाकार शेखर चन्द्र जोशी की एकल कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एक सितम्बर 2022 को ललित कला की दीर्घा में प्रारंभ हुआ ।



अधिक से अधिक प्रकृति के निकट जाने का प्रयास किया
पद्मश्री श्याम सुन्दर शर्मा ने कहा कि कलाकार ने प्रकृति के स्थूल और सूक्ष्म रूप का चित्रण अपनी कलाकृतियो में बखूबी किया है । कम रंगो के प्रयोग से उन्होंने अधिक से अधिक प्रकृति के निकट जाने का प्रयास किया है । उत्तराखंड के कलाकर होने के नाते इनके चित्रों में कवि सुमित्रानंदन पंत की कविताओं को याद दिला दिया है ।
रहे उपस्थित
इस अवसर पर नवीन कुमार जग्गी, मुकुल पवार, ईशान बहुगुणा आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत