2,775 total views, 2 views today
तहसील भनोली के तलेट बैंड के पास बीते शनिवार को पेड़ से लटके मिले पुलिस कर्मी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्यटता हेगिंग बता रही है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा
दरअसल, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग थाने में तैनात कांस्टेबल संजय 29 सितंबर से लापता चल रहा था। जिसका बीते शनिवार को तलेट बैंक के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। इधर, दन्या थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्यटता मामला हेगिंग का लग रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस कर्मी का तलेट बैंड कैसे पहुंचा इस पर बना संशय
अल्मोड़ा। बेरीनाग थाने से छुट्टी लेकर काशीपुर घर के लिए निकला पुलिस कर्मी तलेट बैंड कैसे पहुंचा। इस पर संशय बना हुआ है। वहीं घर की विपरीत दिशा में पुलिस कर्मी का शव बरामद होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्यटता इसको हेगिंग मान रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग: जीआईसी डाईनामोस और विक्टोरिया क्लब के बीच हुआ फाइनल मुकाबला
Health tips: नींबू और शहद के साथ ग्रीन टी पीने से मिलते हैं यह अद्भुत फायदें, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज करवट बदल सकता है मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल