अल्मोड़ा: जय श्री कॉलेज अल्मोड़ा का पैरामेडिकल अनुभाग हुआ सील, पढ़िए पूरी खबर

अल्मोड़ा के जय श्री कॉलेज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है । ख़बर है कि प्रशासन की टीम ने पैरामेडिकल अनुभाग को  सील कर दिया है। बता दें कि फर्जीवाड़े की शिकायत पर जांच करने पर प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

जय श्री कॉलेज के पैरामेडिकल अनुभाग की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी । कई युवाओं ने यह आरोप लगाया था कि डिप्लोमा लेने के बाद उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिंलिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं मिल पा रहा है। छात्रों का यह भी आरोप था कि न ही जय श्री कॉलेज का पंजीकरण था और न ही हिमालयन गढ़वाल विवि को ऑफ कैंपस स्टडी खोलने की अनुमति थी।

जांच के बाद फर्जीवाड़े की शिकायत  एकदम सही पाई गई

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने जय श्री पेरामेडिकल कॉलेज को बंद करने के आदेश दिये थे । मामले को लेकर अल्मोड़ा जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया था जिसमें कार्यवाही की बात कही गई थी । मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से महानिदेशक को पत्र लिखा गया। जांच के बाद फर्जीवाड़े की शिकायत  एकदम सही पाई गई ।

प्रशासन की टीम ने पैरामेडिकल विभाग किया सील

वहीं आज शनिवार को प्रशासन की टीम ने अल्मोड़ा लोअर मालरोड स्थित जय श्री कॉलेज के पैरामेडिकल विभाग को सील कर दिया है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों  को प्रेषित कर दी गई है ।