3,510 total views, 2 views today
आज दिनांक- 21 अक्टूबर 2021 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में शहीद स्मारक पर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पूरे देश में शहीदों की शहादत को याद करते हुये पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलो के अधि0/कर्मचारियों को श्रद्धाजंली देकर उनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये मौन रखकर श्रृद्वा सुमन अर्पित किये गये।
इतने पुलिस जवान शहीद-
जिसमें बताया कि स वर्ष- देश में 377 पुलिस कर्मी जिनमें उत्तराखण्ड के 03 जवान शहीद हुए। इसी क्रम में सभी थानों/फायर स्टेशन अल्मोड़ा/ रानीखेत* में शहीदों को श्रृद्धाजंली अर्पित करते हुए सभी पुलिस अधि0/कर्मगण को ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
यह लोग रहें उपस्थित-
इस अवसर पर राजीव कुमार (पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार), श्री जितेन्द्र पाठक (प्रतिसार निरीक्षक), श्री कमल पाठक (निरीक्षक एलआईयू), श्री गणेश सिंह हरड़िया निरीक्षक यातायात, श्री सुरेश चन्द्र निरीक्षक एलआईयू श्री रमेश चन्द्र भट्ट निरीक्षक पीएसी व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात