June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्राइवेट भवन से नये सरकारी भवन प0 जर्नाजन जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में हुआ स्थानांतरित

 2,852 total views,  6 views today

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा वर्तमान में लोअर मालरोड निकट जलाल रैस्टोरेण्ट के सामने स्थित प्राइवेट भवन में संचालित है।

01 जुलाई, 2021 से नये सरकारी भवन में हुआ स्थानांतरित-

जो अब दिनांक 01 जुलाई, 2021 से नये सरकारी भवन प0 जर्नाजन जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर ब्राइट इन काॅर्नर अल्मोड़ा में स्थानान्तरित हो गया है।