क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा वर्तमान में लोअर मालरोड निकट जलाल रैस्टोरेण्ट के सामने स्थित प्राइवेट भवन में संचालित है।
01 जुलाई, 2021 से नये सरकारी भवन में हुआ स्थानांतरित-
जो अब दिनांक 01 जुलाई, 2021 से नये सरकारी भवन प0 जर्नाजन जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर ब्राइट इन काॅर्नर अल्मोड़ा में स्थानान्तरित हो गया है।