आज अल्मोड़ा जिले के शीतलाखेत गांव नौला में हर बोधनी एकादशी के दिन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से गंगनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार सफलतापूर्वक हुआ एवं मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना की गई ।
जल्द ही उत्तराखंड धार्मिक कार्यों के साथ–साथ प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है
जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर उत्तराखंड की जनता इसी प्रकार मिल जुलकर अपने गांव एवं अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दे तो जल्द ही उत्तराखंड धार्मिक कार्यों के साथ–साथ प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट समेत समस्त ग्रामवासी और भक्तगण उपस्थित रहे ।