3,543 total views, 6 views today
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनाॅंक 01 जून, 2021 को बूढ़ाकोट से रामनगर की ओर जाते समय स्थान पीतलनगरी कूपी मरचूला, तहसील सल्ट में वाहन सं0 डी0एल0 5सीएफ4117 (स्विफ्ट डिजायर) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटना में 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा 04 व्यक्ति घायल हो गये।
उपजिला मजिस्टेट सल्ट खुमाड़ को जांच अधिकारी किया नामित-
जिलाधिकारी ने उक्त वाहन के दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उपजिला मजिस्टेट सल्ट खुमाड़ को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जांच अधिकारी को 15 दिन के अन्दर प्रकरण/घटना की विस्तृत जांच कर अपनी आख्या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराने निर्देश दिये है।
More Stories
उत्तराखंड: सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन