March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर और रामलीला समिति कर्नाटक खोला में कैकेई-मंथरा संवाद ने खुब लुटी दर्शकों की वाहवाही

श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की चतुर्थ दिवस की रामलीला में कैकेई-मंथरा, दशरथ-कैकेई संवाद आकर्षण का केन्द्र रहे, तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने कलाकारों की हौसला अफजाई की। रामलीला मंचन में कलाकारों के इन संवादों को दर्शकों ने आनॅलाइन भी अपने घरों में बैठ कर देखा तथा संदेशें द्वारा कैकेई-मंथरा तथा दशरथ-कैकेई संवादों की काफी सराहना की।

समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करना अति आवश्यक

चतुर्थ दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भावना पाण्डे उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी तथा विशिष्ट अतिथि अमित गुप्ता प्रतिष्ठित व्यवसायी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के पदाधिकारियों, महिला समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रयास होने चाहिये तथा समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति की प्रशंसा करते हुये कहा कि महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये उनके द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं । जिस हेतु उन्होंने कमेटी संस्थापक,संयोजक पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक व समिति के समस्त पदाधिकारियों की प्रशंसा की और बधाई प्रेषित देते हुये कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि समिति भविष्य में भी समाज में जागरूकता लाने व महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिये प्रयासरत रहेगी।

इन कलाकारों द्वारा किया गया रामलीला का‌ शानदार मंचन

वरिष्ठ रंगकर्मी एवं विख्यात कवि मनीष तिवारी ने दशरथ,रंगकर्मी एवं पारंगत कलाकार कमल जोशी-मंथरा,वरिष्ठ कलाकार एवं रंगकर्मी कांजल भारती-कैकेई ,दिव्या पाटनी-राम,शगुन त्यागी-लक्ष्मण,किरन कोरंगा-सीता का अभिनय कर रहे कलाकारों ने अपनी अनूपम अभिनय क्षमता का प्रर्दशन कर सभी दर्शकों को बांधे रखा। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने सम्पूर्ण रामलीला मंचन का आनन्द लिया गया । विशेषकर कैकेई-मंथरा संवाद व दशरथ-कैकेई संवाद ने अतिथियों सहित रामलीला मैदान में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को भाव-विभोर कर दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन बिट्टू कश्यप द्वारा किया गया।