अल्मोड़ा: जिला करागार अल्मोड़ा में बन्दी की उपचार के दौरान हुई थी मौत, जिसकी मजिस्ट्रीयल जांच करेंगे डिप्टी कलेक्टर गौरव पांडेय


जिला करागार अल्मोड़ा में निरूद्ध सिद्वदोष बन्दी की उपचार के दौरान हुई थी मौत-

डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डेय ने बताया कि जिला करागार अल्मोड़ा में निरूद्ध सिद्वदोष बन्दी मोहन सिंह बिष्ट पुत्र स्व0 दान सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम लिण्ठयूरा, थाना कोतवाली पिथौरागढ़, जिला पिथौरागढ़ की दिनाॅंक 29 मई, 2021 को डा0 सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डेय करेंगे मजिस्ट्रीयल जांच-

जिस पर स्व0 मोहन सिंह बिष्ट की मृत्यु के वास्तविक कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डेय जाॅच अधिकारी नामित किये गये है।

विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के अन्दर अपना लिखित, अभिकथन अथवा मौखिक बयान-

उन्होंने बताया कि उक्त घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध, असम्बद्ध या अन्य व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि इस विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिन के अन्दर अपना लिखित बयान/अभिकथन अथवा मौखिक रूप से किसी भी कार्य दिवस को मेरे कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।