अल्मोड़ा: सड़क में हुए जगह -जगह गड्ढों में युवाओं ने किया पौंध रोपण

भिकियासैंण की पुरानी बाजार की लगभग एक किमी सड़क में जगह -जगह गड्ढों हो गए  है। कई बार विभाग व प्रशासन से गुहार भी लगाई गई, पर फिर भी सुधारीकरण नहीं किया गया । जिससे नाराज युवाओं  ने बाजार में सड़क के गड्ढों में पौंध रोपण कर आक्रोश जताया ।

विभाग द्वारा नहीं ली गयी सुध

बाबा बाणनाथ सोसाइटी अध्यक्ष बालमनाथ ने कहा है की बीते 20 सालों से किसी भी प्रकार की मरम्मत डामरीकरण विभाग द्वारा नहीं किया गया है ।  जिसके चलते सड़क की हालत बद से बत्तर हो गई है। इस संबध में मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं । वहीँ युवाओं का कहना है कि बाजार की सड़क का हाल इतना बुरा है, कि उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं । लेकिन अफसोस इसका है कि किसी ने तक सुध नहीं ली है। सरकार को जगाने के लिये सड़क के गड्ढों में पौधे रोपे गये हैं ।

यह लोग रहे उपस्थित

पुष्कर बंगारी, प्रताप बिष्ट, बालम गोस्वामी, नीरज, नितिन विष्ट, उमेश चंद्र, मन्नू बिष्ट, प्रहलाद बंगारी, रवि गोस्वामी, कैलाश गोस्वामी, हर्षित प्रधान, संजू बंगारी, कूमी बिष्ट, हेमंत बिष्ट, हरीश बिष्ट, भीम, रजत, आदि लोग मौजूद रहे।