देश भर में कोरोना संक्रमण का कहर अभी गया नहीं है कि लोगों पर मंहगाई की दोहरी मार पड़ने लगी है। जिसमें आज अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में अल्मोड़ा के कांंग्रेसजनों ने बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में स्थानीय चौघानपाटा में बड़ा धरना दिया।
वर्तमान में पूरे देश की जनता महंगाई से त्रस्त-
इस दौरान धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान में पूरे देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। वही पेट्रोल डीजल,घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर,खाद्यान्न,तेल,दालों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। वही केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
मंहगाई से आम जनता की बढ़ रही दिक़्क़तें-
पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा वर्तमान में यह हालत है कि पेट्रोल की कीमतें पहली बार शतक का आकड़ा पार कर गयी हैं। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आज नौ सौ रूपये तक पहुंच गयी हैं और सब्सिडी के नाम पर बीस,पच्चीस रूपये देकर जनता का मजाक उड़ाया जा रहा है। वही खाने के तेल की कीमत डेढ़ गुनी तक बढ़ा दी गयी हैं। जिससे आम आदमी को अपने परिवार का भरण पोषण करना तक मुश्किल हो रहा है।
कोरोना काल में लोगों का छिना रोजगार-
पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इस कोरोनाकाल में वैसे ही आम जनता की आर्थिक स्थिति खराब है और लोगों का रोजगार छिन चुका है। वही ऐसे में आसमान छूती महंगाई के कारण लोगों के सामने अपना जीवन यापन करने तक की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने लोगों के इतने बुरे दिन ला दिए हैं कि आम आदमी भूखों मरने पर मजबूर हो गया है।उन्होंने कहा कि आज आम जनता इस भाजपा की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है तथा निश्चित रूप से जनता आशा भरी नजरों से कांंग्रेस की ओर देख रही है।
धरने में वक्ताओं के रूप में यह लोग रहे शामिल-
धरने में वक्ताओं के रूप में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,सिकन्दर पवार,आनन्द सिंह बगडवाल,अख्तर हुसैन,महेश चन्द्र, यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डे,पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल,यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,धीरा तिवारी आदि शामिल रहे।
इस दौरान यह लोग रहे शामिल-
इस दौरान धरने में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डे,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत,तारा चन्द्र जोशी,विनोद वैष्णव, हर्ष कनवाल,प्रीति बिष्ट,भूपेन्द्र भोज,पारितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डे,तारू तिवारी,दीपक शाह,संगम पान्डे,गीता सैनी,मंजू कान्डपाल,राधा राजपूत, दीपा भण्डारी, गीता पान्डे,अंजू टम्टा,लीला जोशी,दीपा साह,ममता तिवारी,गोपा नयाल,गीता मेहरा,अख्तर हुसैन,सैय्यद नाजिर अली,रमेश नेगी,अम्बीराम,सलीम अख्तर,नूर खान,राबिन भन्डारी,पारितोष जोशी,अरविन्द रौतेला,हेम तिवारी,नवीन कनवाल,अमित बिष्ट, नितिन रावत,बलवन्त दानू,मनोज कनवाल,नवीन कनवाल,बाल विक्रम सिंह रावत,पवन मेहरा,ललित फर्तयाल, वैभव पान्डे,जमन सिंह बिष्ट, कमल कोरंगा,जितेन्द्र बिष्ट,हरेन्द्र प्रसाद,आदित्य कोहली,संदीप तड़ागी,कार्तिक साह,बलवन्त राणा,हेम जोशी,मदन डांगी,प्रमोद पवार,फाकिर खान,सचिन आर्या,विनीत कुमार,पंकज गुरूरानी,सिकन्दर पवार,नवल बिष्ट, मनोज बिष्ट, विपुल कार्की,कमल साह,सुनील कुमार,सदर आलम,राहुल अधिकारी,कुलदीप मेर,उमेश गुरूरानी, ललित फर्तयाल, हेम भण्डारी सहित दर्जनों कांंग्रेसजन शामिल रहे।