उत्तराखंड: आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार बने मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद ग्रहण करने के बाद से नौकरशाही में कई बड़े बदलाव किये हैं । मिली जानकारी के अनुसार  आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री का अपर प्रमुख सचिव का कार्यभार सौंप दिया गया है ।

वर्तमान में उनके पास पुलिस महानिदेशक का प्रशासन का दायित्व है

आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को वर्तमान पदभार के साथ मुख्यमंत्री का अपर प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया है । वर्तमान में उनके पास पुलिस महानिदेशक प्रशासन का दायित्व है ।
  शासन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि उन्हें वर्त्तमान पदभार के साथ- साथ अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का निर्णय लिया है ।

आईपीएस अभिनव कुमार 1996 के बैच के आईपीएस है

आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को पूर्व मुख्यमंत्री, कार्यालय का अच्छा खासा अनुभव है । आईपीएस अभिनव कुमार 1996 के बैच के आईपीएस है ।उनको 2011 में मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया था । वह बतौर एसएसपी हरिद्वार उधम सिंह नगर और देहरादून में अपनी बेहतरीन सेवा दे चुके हैं । इस बात से स्पष्ट है कि उनके पास काम का अच्छा खासा तजुर्बा होगा ।