अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते दिनों से हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश के बाद मजखाली- सोमेश्वर रोड समेत 15 ग्रामीण सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गया।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
मलबा और बोल्डर आने से मजखाली-सोमेश्वर, खूट-धामस बसर ज्योली, चमकना- अधे, हिनौना-काने खलपाती, चक्करगांव-घुघुती, जाखसौड़ा-भेटुली, भुजान-पखोड़ा, ताडीखेत-ऊनी, जाल-लखनारी, मनियाचौना-भंटी, सौधार-पनुवाद्योखन, पथरखोला-महरगांव, पीपना- रणकुना, घुग्ती-कैलानी-मसमाली, चौसाली-चिल सड़कों पर यातायात बाधित रहा। हालांकि, शुक्रवार देर शाम तक सात सड़कों में यातायात सुचारू कर दिया गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।