अल्मोड़ा: बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, कई ग्रामीण सड़कें बंद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते दिनों से हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश के बाद मजखाली- सोमेश्वर रोड समेत 15 ग्रामीण सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गया।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

मलबा और बोल्डर आने से मजखाली-सोमेश्वर, खूट-धामस बसर ज्योली, चमकना- अधे, हिनौना-काने खलपाती, चक्करगांव-घुघुती, जाखसौड़ा-भेटुली, भुजान-पखोड़ा, ताडीखेत-ऊनी, जाल-लखनारी, मनियाचौना-भंटी, सौधार-पनुवाद्योखन, पथरखोला-महरगांव, पीपना- रणकुना, घुग्ती-कैलानी-मसमाली, चौसाली-चिल सड़कों पर यातायात बाधित रहा। हालांकि, शुक्रवार देर शाम तक सात सड़कों में यातायात सुचारू कर दिया गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।