December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: ग्राम सभा माट,गधोली, मटेना और मैचोड़ में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के ब्लाक समन्वयक व जनप्रतिनिधियों की पहल पर 45+ लोगों के लिये लगा वैक्सीनेशन शिविर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा विकराल साबित हुई है, ऐसे में कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने के लिए देश भर में वैक़्सीनेशन अभियान जारी है। जिसमें अल्मोड़ा में भी अल्मोड़ा तहसील के हवालबाग ब्लाक के ग्राम सभा माट,गधोली,मटेना और मैचोड़ के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।

वैक़्सीनेशन शिविर का किया गया आयोजन-

अल्मोड़ा तहसील के हवालबाग ब्लाक के ग्राम सभा माट,गधोली,मटेना और मैचोड़ के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जहां सरस्वती शिशु मन्दिर कसारदेवी में सभी ग्रामीणों हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के 130 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी।

दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से अल्मोड़ा जाने में हो रही थी परेशानियां-

धर्म निरपेक्ष युवा मंच के हवालबाग ब्लाक समन्वयक व उपप्रधान मोहन सिंह मेहरा ने बताया कि ग्रामीणों को टीके लगाने हेतु बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वही खेतीबाड़ी का काम होने के कारण आमजन अल्मोड़ा शहर जाकर टीके लगाने में असमर्थ हो रहे थे। जिसके बाद पवन खड़ाई व क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग गाँव में शिविर का आयोजन किया गया।

ग्रामीणों ने जताया आभार-

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के ब्लाक समन्वयक व उपप्रधान माट मोहन सिंह मेहरा और पवन खड़ाई की पहल पर ग्राम सभा माट,गधोली, मटेना और मैचोड़ में 45+ लोगों के लिये वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सभी स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान शिविर में ग्राम सभा माट प्रधान ममता मेहरा, उपप्रधान मोहन सिंह मेहरा,प्रधान मटेना गुड्डी मेहरा,पान सिंह मेहरा,मनोज मेहरा,प्रदीप मेहता,पवन खड़ाई,मीना मेहरा,नरेंद्र बिष्ट,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!