जिला अल्मोड़ा के ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने सरकार
से मांग की है कि वह पर्वतीय क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को
तुरंत पूरा करें ।
हड़ताल होने के कारण खाद्यान व्यवस्था पर असर-
उन्होंने कहा कि उनके हड़ताल होने के कारण खाद्यान व्यवस्था चरमरा गई है तथा लाभार्थियों को उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है उन्होंने जिला प्रशासन के इस आदेश पर भी कढ़ी आपत्ति व्यक्त की है कि वह ग्राम प्रधानों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराएंगे उन्होंने कहा है कि कोई भी प्रधान इस सरकारी खाद्यान्न का वितरण नहीं करेगा ग्राम प्रधान इस संबंध में सरकारी गल्ला विक्रेता के साथ हैं शासन को उनसे शीघ्र वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान कर उचित मांगों को तुरंत पूरा करना चाहिए ।