विगत माह भारी बरसात से ब्लाक भैसियाछाना के पेटशाल क्षेत्र के ग्राम सभा बज्योली निवासी का आवासीय भवन पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर तत्काल मौके पर जाकर मंच संयोजक विनय किरौला ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया तथा संबंधित आपदा विभाग के उच्च अधिकारियों से शीघ्रता से मुआवजा देने की मांग की।
जिसका सार्थक असर यह हुआ कि पीड़ित परिवार को विभाग से आर्थिक धनराशि प्राप्त हो गयी है।
यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान मंच संयोजक विनय किरौला,दिनेश शर्मा,केशव राम,दिनेश शर्मा,पंकज कुमैया,सूंदर लटवाल,महेंद्र कुमार,राजेन्द्र नाथ,सरिता देवी,सीमा आर्या,योगेश कुमार,कपिल मटेला,कमल बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।