1,642 total views, 4 views today
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रवाईंखाल क्षेत्र के खबडोली गांव में चोरों ने एक बंद कमरे में लगा ताला तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने की यह मांग-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खबडोली निवासी हेम चंद्र कांडपाल के घर में ताला लगा था। गांव के अधिकतर लोग शादी में शामिल होने के लिए बागेश्वर गए थे। इस बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया। घटना के वक्त पड़ोसी बुजुर्ग बारात से लौट रहे थे। उनकी आने की आहट सुनकर चोर भाग गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। उनका कहना है शांत गांव भी अब सुरक्षित नहीं हैं। ग्रामवासियों का कहना है, कि गांव में बिना अनुमति के अनेकों अपरिचित फेरी वाले घुम रहे हैं। ग्राम प्रहरी भी कुछ नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बाहरी क्षेत्र से गांव में फेरी लगाने वालों का लाइसेंस बनाने तथा फेरी वालों से उसे गले में लटकाने की मांग की है।
More Stories
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह, 50 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित