प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मार्च 2022 तक उठा पाएंगे लाभार्थी, कैबिनेट से मिली मंजूरी

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ाने को लेकर केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। यानी अब इस योजना के तहत मार्च 2022 तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। शुरुआत में इस योजना को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था।

80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत, सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत पहचान किए गए 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को प्रति महीना, प्रति सदस्य 5 किलो अधिक गेहूं-चावल दिया जाता है। आपको बता दें कि देश के जिस नागरिक के पास भी राशन कार्ड उपलब्ध है, उसे अपने कोटे के राशन के साथ-साथ इस योजना के तहत हर महीने 5 किलो अतिरिक्त राशन मिल रहा है। इस योजना के तहत मुफ्त अनाज उसी राशन की दुकान पर मिलेगा, जहां से राशन कार्ड पर मिलता है।