656 total views, 2 views today
स्वीडन की संसद ने सुश्री मगडालेना एंडरसन को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, सोशल डेमोक्रेट नेता स्टीफन लॉफवेन को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया।
सात साल तक सरकार में वित्त मंत्री रहीं सुश्री एंडरसन
54 वर्षीय एंडरसन को प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद संसद सदस्यों ने खड़े होकर उनका अभिनन्दन किया। सात साल तक सरकार में वित्त मंत्री रहीं सुश्री एंडरसन के पक्ष में 117 सदस्यों ने वोट डाला जबकि 57 ने मतदान में भाग नहीं लिया।
सुश्री एंडरसन ने 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री गोरान परसोन की राजनीतिक सलाहकार के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)