उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार जारी है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते लोगों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। इसी बीच चंपावत से बड़ी खबर सामने आई है।
मलबे की चपेट में आया मकान-
चंपावत में भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया। जिसमें मकान में मौजूद मां-बेटे की मौत हो गई। भूस्खलन के बाद टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन बचाव दल के पंहुचने से पहले माँ बेटे ने दम तोड़ दिया था। मृतकों की पहचान कलावती व उसके बेटे का राहुल के रूप में हुई है।