क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 19 फरवरी 2025 है। आज बुधवार से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है।
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। यह टूर्नामेंट 2017 के बाद पहली बार खेला जाएगा। जब पाकिस्तान ने पहली बार खिताब जीता था। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।जिसमे टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला कराची में न्यूजीलैंड से होगा।
ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका।
इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल की तर्ज पर होगा जिसमें इसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। इसके अलावा भारत अपने सभी मैच दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलेगा। वहीं अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और दो टीमों के बीच नौ मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे। वहीं मैचों का टॉस दोपहर दो बजे होगा।