Flipkart के जरिये डिलीवरी ब्वॉय ने लगाया 50 हजार का चूना, जाने पूरा मामला

आजकल आनलाईन शाॅपिंग में तेजी से इजाफा होने लगा है। लोग हर छोटी से छोटी चीज भी आनलाईन आर्डर करने लगे हैं। अब त्योहारी सीजन भी आने लगा है तो लोग ज्यादा सेल और ऑफर के चलते ज्यादा चीजे खरीद रहे हैं। ऐसे में आपको ठगी से बचने की बहुत जरूरत है। ऐसा ही एक मामला दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार से सामने आया है।

यह है पूरा मामला-

वसंत विहार में रहने वाले सरोज कुमार यादव ने फ्लिपकार्ट से 2 समानों की अलग-अलग शॉपिंग की थी। जिस पर दोनों समान उन्हें पसंद नहीं आए। इस सामानों को फ्लिपकार्ट पर उन्होंने एक्सचेंज करने के लिए रिक्वेस्ट की। जिस पर रिक्वेस्ट करने के बाद सरोज कुमार यादव के पास फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय आया। जिस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सामान को रिटर्न करने का रिक्वेस्ट नहीं किया था लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने बहला-फुसलाकर कहा कि आपका एक ऑर्डर रिटर्न होगा और पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा जबकि पीड़ित ने कहा कि जब मेरी अकाउंट डिटेल फ्लिपकार्ट के पास नहीं है तो पैसा वापस कैसे आएगा।इसके बाद डिलीवरी बॉय ने कहा कि पैसा नहीं आया तो आप मुझे कॉल कर लेना। जिसके बाद कुछ दिनों बाद दूसरा डिलीवरी ब्वॉय सामान एक्सचेंज करने के लिए आया। जिसपर व्यक्ति ने उससे डिलीवरी बाॅय से कहा कि पहले सामान का उन्हें पैसा नहीं मिला है। जिस पर उसने पहले वाले डिलीवरी ब्वॉय ने पीड़ित को एक नंबर दिया और बोला आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता दीजिए, आपको पैसा मिल जाएगा। जिसके बाद उन्हें बहलाकर उनके  कार्ड का सारा डिटेल चला गया और कुछ ही देर में पीड़ित से अकाउंट से लगभग 40 हजार रुपये से गायब हो गए और उसके थोड़ी देर बाद लगभग 10 हजार रुपये गायब हो गए। इस तरह पीड़ित आनलाईन ठगी का शिकार हो गये।